मध्य विद्यालय जगदीशपुर में सहेली कक्ष का शुभारंभ

मध्य विद्यालय जगदीशपुर में सहेली कक्ष का शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
मध्य विद्यालय जगदीशपुर में सहेली कक्ष का शुभारंभ


भागलपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। जिले के मध्य विद्यालय जगदीशपुर में विभागीय आदेशानुसार शुक्रवार को सहेली कक्ष को सुसज्जित और सुसज्जित करते हुए शुभारंभ किया गया। शुभारंभ मीना मंच की अध्यक्ष तमन्ना कुमारी, मीना मंच की संयोजिका बिन्दु कुमारी, नामित शिक्षिका प्रतिमा मिश्रा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जगदीशपुर की वार्डेन सपना कुमारी और शिक्षिका फूल कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।

इस अवसर पर बिन्दु कुमारी ने कहा कि इस कक्ष की व्यवस्था होने से छात्राओं छात्राओं को उन दिनों में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे छात्राओं को विद्यालय में किसी भी प्रकार कि कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। फूल कुमारी ने कहा कि छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी शिक्षा के साथ साथ साफ सफाई के बारे जानकारी दी जाएगी। इस कक्ष की व्यवस्था होने पर तन्नू, खुशी, अंजलि, प्रिया, लक्की, प्रीति, रिमझिम, स्नेहा, विद्या, जहान्वी सहित सभी छात्राओं ने खुशी जताई।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story