मध्य विद्यालय जगदीशपुर को मिला प्रथम स्थान
भागलपुर, 18 मार्च (हि.स.)। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के तत्वाधान में प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय फुलवरिया द्वारा महाविद्यालय स्तरीय तरंग कला एवं खेल उत्सव प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय जगदीशपुर ने कुल चौदह पदक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय ने निबंध, योगा, शतरंज, रंगोली, मंजूषा कला, मूर्तिकला में प्रथम स्थान, अन्य प्रतियोगिता में कुल छह द्वितीय स्थान और एक तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य राहुल पटेल, व्याख्याता नीरज कुमार, सुहानी शुभम, नंदकिशोर कुमार, निमित कुमारी, बबीता कुमारी, श्वेता झा, कुंदन कुमार ने विद्यालय परिवार को पदक से सम्मानित करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दिए।
कार्यक्रम में आशुतोष चन्द्र मिश्र, बिन्दु कुमारी, अभिनाश सरोज, नवल किशोर पंजियारा, प्रशिक्षु शुभम सौरभ, सुमित, दिलशाद, जाहिद, पुनित, अविनाश, रंजीत, उपेन्द्र, सुशील, मयंक, ,शविक्रम, सुष्मिता, वीवी गुलनाज सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों ने योगदान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।