मतदान मिशन 85 फीसदी को लेकर चल रहा अभियान
भागलपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। नवगछिया पुलिस जिला में भी मतदान 85 फीसदी करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी बाबत नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में बिहपुर और गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र हैं।
हम सभी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर दृढ़ संकल्पित हैं। इसके लिए हमलोग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं। इसमें जीविका, शिक्षा विभाग, विकास मित्र और अन्य विभाग के द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के बूथ पर मतदान प्रतिशत 85 से भी अधिक होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।