मतगणना को लेकर सारी तैयारी पूरी, जिलाधिकारी ने किया मतगणना केंद्र का निरीक्षण
भागलपुर, 03 जून (हि.स.)। भागलपुर लोकसभा चुनाव को लेकर मतगणना मंगलवार सुबह 8:00 बजे से बरारी स्थित पॉलिटेकनिक कॉलेज में शुरू होगा। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी भागलपुर के द्वारा इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।
उल्लेखनीय हो कि भागलपुर लोकसभा सीट पर इस बार एनडीए प्रत्याशी अजय कुमार मंडल और इंडिया तो गंठबंधन के प्रत्याशी अजीत शर्मा के बीच सीधा मुकाबला है। परिणाम को लेकर हर कोई उत्सुक नजर आ रहा है। लोकसभा क्षेत्र 26 में कुल 6 विधानसभा है। अलग-अलग राउंड में गिनती होगी।
उल्लेखनीय है कि मतगणना कक्ष में गणना के लिए 14-14 टेबुल लगाया गया है। सभी टेबुल पर 3-3 मतगणना कर्मी लगाए गए हैं। पोस्टल बैलेट पेपर की मतगणना के लिए एवं इटीपीबीएस की गणना के लिए 10 टेबुल लगाए गए हैं। इधर मतगणना प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं त्रुटि रहित संपन्न करने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना केंद्र का निर्माण, बेरिकेडिंग, मतगणना कक्ष की तैयारी, मतगणना केंद्र में मतगणना के दौरान निर्वाध विद्युत की आपूर्ति एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र संस्थापन को लेकर पहले ही समीक्षा कर ली गई है।
मतगणना केंद्र में सीसीटीवी, वीडियोग्राफी, मीडिया केंद्र, नियंत्रण कक्ष का भी संस्थापन कि गई है। मतगणना स्थल पर प्रातः 5:30 बजे से कर्मियों को रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। बिना आईडी कार्ड के किसी भी व्यक्ति को मतगणना केंद्र में प्रवेश प्रतिबंधित है। साथ ही मतगणना कक्ष में कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन लेकर प्रवेश करना पूर्णतः प्रतिबंधित है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।