मछली का महाजाल खींचने में नाव पलटी,नौ मिले,एक लापता

मछली का महाजाल खींचने में नाव पलटी,नौ मिले,एक लापता
WhatsApp Channel Join Now
मछली का महाजाल खींचने में नाव पलटी,नौ मिले,एक लापता


मछली का महाजाल खींचने में नाव पलटी,नौ मिले,एक लापता


पूर्णिया, 29 मई (हि. स.)। एक नाव के पलट जाने से 10 आदमी नदी में डूब गए नौ आदमी तो बच गए परंतु एक व्यक्ति अभी तक लापता है और उन्हें ढूंढा जा रहा है। सोमवार को प्रतिदिन की तरह लालचंद सिंह सहित गांव के दस व्यक्ति कुरसेला पुल के पास नदी में मछली पकडने गए थे । नदी में महाजाल खींचने के समय तेज हवा के कारण नाव पलट गई थी, जिससे सभी लोग नदी में डूबने लगे थे । इनमें से नौ व्यक्ति को किनारे खडे मछुआरों की टीम ने बचा लिया था ।परंतु 59 वर्षीय लालचंद सिंह पानी के अंदर से निकल नहीं पाए थे, तब से वे लापता हैं । एसडीआरएफ की टीम सहित कोषकीपुर गांव के ग्रामीण सभी लोग उनकी खोज में लगे हुए हैं ।

उनके लापता होने की खबर के बाद से उनकी पत्नी राधा देवी ने रोते-रोते बेहोश हो रही है । रोते-रोते बोल रही थी कि एक वही कमानेवाला था । वह बोल कर गए थे कि वे आएंगे, परंतु नहीं आए । सबकुछ खत्म हो गया ।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story