मकर संक्रांति को लेकर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

मकर संक्रांति को लेकर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
WhatsApp Channel Join Now
मकर संक्रांति को लेकर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी


भागलपुर, 15 जनवरी (हि.स.)।मकर संक्रांति के दिन सोमवार को कड़ाके की ठंड और घना कोहरा होने पर भी भागलपुर और भागलपुर के आसपास के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।

अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा घाट में गंगा स्नान करने वाले भक्तों की भीड़ सुबह से गंगा घाट में उमड़ गई। ऐसी मान्यता है कि आज दिन अजगैबीनाथ के उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाने एवं भगवान भास्कर को जल चढ़ाकर दान पुण्य करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इसलिए बिहार झारखंड सहित अन्य जगहों के शिव भक्त गंगा स्नान करने अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा घाट पहुंचे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story