मकर संक्रांति को लेकर तिलकुट की धूम, बाजार में उमड़ी खरीदारों की भीड़

WhatsApp Channel Join Now
मकर संक्रांति को लेकर तिलकुट की धूम, बाजार में उमड़ी खरीदारों की भीड़


भागलपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति के त्योहार को लेकर भागलपुर का तिलकुट बाजार पूरी तरह से गुलजार हो गया है। शहर के प्रसिद्ध सुजागंज बाजार में तिलकुट की दुकानों पर दिनभर ग्राहकों की आवाजाही बनी हुई है। यहां खोआ से बना तिलकुट, गुड़ वाला तिलकुट और चीनी वाला तिलकुट लोगों की पहली पसंद बना हुआ है।

दुकानदारों का कहना है कि त्योहार नजदीक आते ही तिलकुट की बिक्री में लगातार इजाफा हो रहा है। सुबह से ही लोग परिवार और रिश्तेदारों के लिए तिलकुट की खरीदारी करने पहुंच रहे हैं।

ग्राहकों का कहना है कि भागलपुर के तिलकुट की खासियत इसका शुद्ध स्वाद और पारंपरिक तरीका है, जो इसे अन्य जगहों से अलग बनाता है।

मकर संक्रांति के आगमन से बाजारों में रौनक लौट आई है और तिलकुट की मिठास से पूरा सुजागंज बाजार महक उठा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story