मंत्री ने दिव्यांगों के बीच बांटी ट्राई साइकिल

मंत्री ने दिव्यांगों के बीच बांटी ट्राई साइकिल
WhatsApp Channel Join Now
मंत्री ने दिव्यांगों के बीच बांटी ट्राई साइकिल


भागलपुर, 17 फरवरी (हि.स.)। बिहार सरकार के समाज एवं कल्याण मंत्री श्रवण कुमार ने समाहरणालय परिसर में शनिवार को दिव्यांगों के बीच मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण किया। मंत्री ने दिव्यांगों को चाभी सौंपी। इस दौरान अंतरजातीय विवाह करने वाली पांच लड़कियों को एक एक लाख रुपये की आर्थिक मदद की गई और दस लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया।

मोटराइज्ड ट्राई साईकिल पाकर दिव्यांगजन काफी खुश नजर आए। इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि भागलपुर ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में दिव्यांगजनों के लिए बैटरी चलित साइकिल मुख्यमंत्री नीतिश सरकार द्वारा दिया जा है। बिहार के मुखिया नीतिश कुमार की जो सोच है, वह धरातल पर उतर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story