मंजूषा कला को लेकर चार दिवसीय महोत्सव का हुआ आगाज

मंजूषा कला को लेकर चार दिवसीय महोत्सव का हुआ आगाज
WhatsApp Channel Join Now
मंजूषा कला को लेकर चार दिवसीय महोत्सव का हुआ आगाज


मंजूषा कला को लेकर चार दिवसीय महोत्सव का हुआ आगाज


भागलपुर, 04 दिसंबर (हि.स.)। अंग प्रदेश की लोक संस्कृति मंजूषा कला को लेकर जिला प्रशासन और कला संस्कृति व युवा विभाग की ओर से आयोजित चार दिवसीय मंजूषा महोत्सव सोमवार से भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में प्रारंभ हो गया है। आज मंजूषा महोत्सव का उद्घाटन भागलपुर के सांसद अजय मंडल, प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसडीएम धनंजय कुमार, डीडीसी कुमार अनुराग के अलावा कई पदाधिकारीयों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। साथ ही मंजूषा के तीन रंगों का बना गुब्बारे का बंच आसमान में उड़ाया गया।

कार्यक्रम के दौरान लाइव डेमो के लिए पच्चास कलाकारों का चयन किया गया है जो महोत्सव में मंजूषा चित्रकला को उकेरने का काम कर रहे हैं। साथ ही महोत्सव में चालीस स्टॉल लगाए गए हैं। जिसमें उन्निस स्टॉल विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए हैं। वहीं इक्कीस स्टॉल बुनकर मंजूषा कला सिल्क के कपड़े के लगे हुए हैं। मंजूषा कला के कलाकार तीन रंगों पीला गुलाबी और हरे रंग को काफी बारीकी से कागजों कपड़ों और मिट्टी के बने बर्तन पर उकेरते नजर आ रहे हैं।

मंजूषा महोत्सव में किलकारी संस्थान की ओर से एवं क्षेत्रीय कलाकारों के द्वारा अंग प्रदेश की लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान शहर के कई गणमान्य शिक्षाविद, समाजसेवी चिकित्सक और सैकड़ों दर्शक मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story