भ्रष्ट कर्मियों पर कार्रवाई को ले मुख्यमंत्री के सामने नवादा में जनप्रतिनिधि करेंगे प्रदर्शन

भ्रष्ट कर्मियों पर कार्रवाई को ले मुख्यमंत्री के सामने नवादा में जनप्रतिनिधि करेंगे प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
भ्रष्ट कर्मियों पर कार्रवाई को ले मुख्यमंत्री के सामने नवादा में जनप्रतिनिधि करेंगे प्रदर्शन


नवादा, 13 दिसम्बर (हि. स.)। नवादा जिले के कौआकोल प्रखण्ड में व्यापक स्तर पर पीएम आवास योजना एवं कन्या विवाह योजना में गड़बड़ी साबित हो जाने के बाद भी अब तक बीडीओ एवं अन्य सम्बंधित कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई व प्राथमिकी दर्ज नहीं होने से प्रखण्ड प्रमुख समेत अन्य जनप्रतिनिधियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

प्रखण्ड प्रमुख रीना राय,उप प्रमुख अनन्त कुमार उर्फ नवीन यादव समेत दर्जनों पंचायत समिति सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने बुधवार को बताया कि इस संबंध में डीएम को अल्टीमेटम देकर 14 दिसम्बर तक कार्रवाई नहीं होने पर 15 दिसम्बर को नवादा के पौरा में प्रस्तावित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्यमंत्री से दोषी बीडीओ एवं अन्य कर्मियों पर कार्रवाई के लिए मांग किया जाएगा।

जदयू के जिला महासचिव व प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि संजय यादव ने बताया कि बीडीओ एवं अन्य कर्मियों की मिलीभगत से कौआकोल प्रखण्ड में आवास योजना,कन्या विवाह योजना आदि में काफी लूट मचाई गई है। जिसको लेकर जनप्रतिनिधियों के द्वारा डीडीसी एवं अन्य वरीय अधिकारियों के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद डीडीसी के आदेश पर वरीय उपसमाहर्ता विकास पांडेय के द्वारा जांच किया गया। रिपोर्ट डीडीसी को सौंप दिया गया। अपने जांच रिपोर्ट में वरीय उपसमाहर्ता ने बीडीओ सुनील कुमार चांद सहित ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक राजीव कुमार,ग्रामीण आवास सहायक रेणु देवी,निशांत एवं बिनोद कुमार तथा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक महुडर के तत्कालीन प्रबंधक एवं कैशियर के विरुद्ध भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप में संलिप्त रहने की बात कही एवं प्राथमिकी दर्ज करने एवं अन्य विभागीय कार्रवाई करने का अनुशंसा किया। जिस पर डीडीसी ने सभी सम्बन्धितों से स्पष्टीकरण कर 15 दिनों के अंदर अपना जवाब समर्पित करने का आदेश दिया।

परन्तु दुर्भाग्य की बात है कि पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी आज तक बीडीओ समेत अन्य कर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है। जिससे न्याय से भरोसा उठता जा रहा है। प्रखण्ड प्रमुख ने जिला प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि दोषी बीडीओ एवं अन्य कर्मियों पर 14 दिसम्बर तक कार्रवाई व प्राथमिकी दर्ज नहीं किया जाता है तो कौआकोल के दर्जनों जनप्रतिनिधियों एवं सैकड़ों नागरिकों के द्वारा 15 दिसम्बर को नवादा के पौरा गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष न्याय को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कौआकोल बीडीओ समेत अन्य दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध जिला प्रशासन को कार्रवाई के लिए बाध्य किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों के मुख्यमंत्री के सामने गंगा में कल्टीवेटर से जिला प्रशासन भी सकते में आ गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story