भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडे मौत मामले में नया खुलासा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार गला दबाकर की गई हत्या
भागलपुर, 04 मई (हि.स.)। जिले के जोगसर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिव्य धाम अपार्टमेंट में बीते 27 अप्रैल की शाम भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडे का संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटका हुआ शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ है उससे पुलिस की चुनौती बढ़ गई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अमृता पांडे की गला दबाकर हत्या की गई थी। वहीं एफएसएल ने इससे पहले इसे आत्महत्या बताया है।
एसएसपी आनंद कुमार ने शनिवार को कहा कि युवती के शव मिलने का मामला सामने आया था। एफएसएल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आया। दोनों रिपोर्ट अलग-अलग है। मामले की जाँच के लिए फोरेंसिक साइंस के एचओडी से पैनल बनाकर जाँच के लिए रिकवेस्ट किया गया है। आत्महत्या है या हत्या है हत्या था तो इसका मूल कारण क्या है। पुलिस भी पूरे मामले की जाँच में जुटी है।
अमृता पांडे के परिजन के मुताबिक वह ओसीडी बीमारी से ग्रसित थी। इससे पहले भी उसने दो दफा आत्महत्या करने की कोशिश की थी। उल्लेखनीय है कि अमृता पांडे कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी थी। खेसारी लाल के साथ दीवानापन फ़िल्म में लीड रोल निभाया था।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।