भोजपुर जदीद पैक्स बैंक गबन मामला गंभीर, जमाकर्ताओं ने थाने में दी लिखित शिकायत
बक्सर, 07 जनवरी (हि.स.)। नया भोजपुर में संचालित भोजपुर जदीद पैक्स बैंक से जुड़े कथित गबन मामले ने अब गंभीर रूप ले लिया है। जनता दरबार में एसपी द्वारा कार्रवाई के निर्देश के बाद बुधवार को बड़ी संख्या में जमाकर्ता सामूहिक रूप से नया भोजपुर थाना पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। खाताधारकों ने बैंक प्रबंधन पर करीब दो करोड़ रुपये से अधिक की राशि गबन करने का आरोप लगाते हुए चार नामजद आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सहकारिता विभाग भी सक्रिय हो गया है। सहकारिता मंत्री प्रमोद कुमार ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं संयुक्त निबंधक सहयोग समिति, पटना प्रमंडल के संतोष कुमार झा ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को पत्र जारी कर त्वरित और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
जमाकर्ताओं का कहना है कि वे कई वर्षों से बैंक में बचत, फिक्स्ड डिपॉजिट और रिकरिंग डिपॉजिट के माध्यम से राशि जमा करते आ रहे थे। वर्ष 2023 में जमा राशि परिपक्व होने के बाद जब भुगतान के लिए बैंक पहुंचे तो उन्हें लगातार टालमटोल किया गया। कुछ समय बाद बैंक शाखा पर ताला लटका मिला, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई।
पीड़ितों के अनुसार बैंक में कुल जमा राशि करीब 1.80 से दो करोड़ रुपये के बीच है। आरोप है कि बैंक प्रबंधन ने आपसी मिलीभगत से राशि हड़प ली। छोटे व्यापारियों और सब्जी विक्रेताओं का पैसा एजेंटों के माध्यम से जमा कराया गया था, लेकिन एजेंट अब लापता हैं। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

