भूमिका विहार एवं अभिलाषा परिवार स्वयंसेवी संस्था द्वारा स्वरागनि कार्यक्रम आयोजित

भूमिका विहार एवं अभिलाषा परिवार स्वयंसेवी संस्था द्वारा स्वरागनि कार्यक्रम आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
भूमिका विहार एवं अभिलाषा परिवार स्वयंसेवी संस्था द्वारा स्वरागनि कार्यक्रम आयोजित


भूमिका विहार एवं अभिलाषा परिवार स्वयंसेवी संस्था द्वारा स्वरागनि कार्यक्रम आयोजित


कटिहार, 28 दिसंबर (हि.स.)। भूमिका विहार एवं अभिलाषा परिवार स्वयंसेवी संस्था के द्वारा लोक कला और सामाजिक जागृति के उद्देश्य से “स्वरागनि” कार्यक्रम आयोजित की गई। जिले के कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत नक्कीपुर में आयोजित कार्यक्रम उद्घाटन कोढ़ा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह, दक्षिण सिमरिया पंचायत के पूर्व मुखिया कलावती देवी, अभिलाषा परिवार के सचिव राजेश कुमार सिंह, समाजसेवी प्रेम कुमार सिंह, भूमिका बिहार के चमक लाल ऋषि, हेमंत कुमार, उप मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र कुमार ,सामाजिक कार्यकर्ता हरिमोहन जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि धीरज कुमार सिंह ने कहा की सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए लोगों के बीच लोक गीत एक अच्छा माध्यम है। उन्होंने कहा कि समाज में बदलाव लाने के लिए लोगों के बीच लिंग आधारित भेद भाव को दूर करना आवश्यक है। उन्होंने अभिलाषा परिवार एवं भूमिका बिहार की सराहना करते हुए कहा कि समाज में सामाजिक कुरीति को दूर करने के लिए संस्था लगातार सक्रिय होकर कार्य कर रही है तथा समाज के गरीब वर्गों को भी लाभ पहुंचाने का काम संस्था के द्वारा किया जा रहा है। इस तरह का कार्यक्रम समाज के कुरीतियों को दूर करने का एक अच्छा माध्यम है इस स्वरागिनी कार्यक्रम के माध्यम से समाज में जागृति आएगी और समाज से जो कुरीतियां है उसको दूर होने में बल मिलेगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभिलाषा परिवार के सचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा कि समाज में बाल विवाह, मानव व्यापार/ ट्रैफिकिंग इत्यादि जो कुरीतियां फैली हुई है, साथ ही लिंग आधारित जो भेदभाव आज भी हमारे समाज में पनप रहा है उसे लोकगीत, संगीत, लोक कला, नाटक इत्यादि के माध्यम से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

कार्यक्रम में दर्जनों गीत, संगीत, नाटक, नुक्कड़ नाटक, स्थानीय लोकगीत, लोक कला के माध्यम से उपस्थित ग्रामीण लोगो को जागरूक किया गया तथा बीच-बीच में सामाजिक कुरीति के खिलाफ भाषण के माध्यम से भी जागरूक करने का काम किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले दर्जनों कलाकारों को शील्ड देकर पुरस्कृत करने का काम भी अतिथियों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पिंटू यादव, अरुण सिंह, गुड्डू सिंह, जितेंद्र सिंह, मोहम्मद सिराज, रामेश्वर राम और मोहम्मद निजाम सहित ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story