भूमाफियाओं से परेशान लोगों ने जिलाधिकारी को दिया आवेदन

भूमाफियाओं से परेशान लोगों ने जिलाधिकारी को दिया आवेदन
WhatsApp Channel Join Now
भूमाफियाओं से परेशान लोगों ने जिलाधिकारी को दिया आवेदन


भागलपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र में भूमाफियाओं से प्रताड़ित सभी पीड़ित परिवार शुक्रवार को न्याय की गुहार लगाते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से मिलने और उन्हें आवेदन सौंपा।

जिलाधिकारी ने पीड़ितों को आश्वासन दिया कि जल्द इस पर संज्ञान लेकर जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पीड़ित परिवार का कहना है कि इस ठंड भरे मौसम में अब अचानक हम लोगों के माथे से छत छीन लिया गया। आखिर हम लोग कैसे रहें। कैसे परिवार का गुजर बसर करेंगे। सभी पीड़ित परिवारों के समर्थन में स्थानीय लोग भी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे। उल्लेखनीय हो कि भूमाफियाओं ने 12 से 15 परिवारों को घर से बेदखल कर दिया है। इतना ही नहीं जबरन सभी परिवारों के नाम नोटिस जारी करवा कर प्रशासन से बल प्रयोग कर कर घर भी खाली कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story