भीषण आगजनी में आधा दर्जन घर जलकर राख

भीषण आगजनी में आधा दर्जन घर जलकर राख
WhatsApp Channel Join Now
भीषण आगजनी में आधा दर्जन घर जलकर राख


नवादा ,19 अप्रैल(हि. स.)। नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के महुडर पंचायत के महुलियाटांड़ गांव के रेहड़ी टोला में शुक्रवार को अचानक आग लग जाने से आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गये,जिसमें लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। सभी घर अनुसूचित परिवार के बताए जाते हैं। ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना के बाद पहुंची अग्निशमन की टीम ने भी आग बुझाई।

जानकारी के अनुसार बिजली की शार्ट सर्किट से अचानक आग लग जाने से महुलियाटांड़ गांव के रेहड़ी टोला निवासी कीरत रविदास,गोगल रविदास,मितन रविदास,रामचन्द्र रविदास,गोपाल रविदास,कारु रविदास,विजय रविदास,अशोक रविदास,सुखदेव रविदास आदि परिवार के घर में आग लग गया, जिससे घर मे रखे अनाज,कपड़ा,नकदी,आभूषण समेत लाखों रुपए मूल्य की सम्पत्ति जलकर राख हो गया। आग की लपटें इतनी भयावह थी कि ग्रामीणों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। अनुसूचित जाति मोर्चा ने जिला प्रशासन से सभी महादलित को मुआवजा देने की भी मांग की है।

हिन्दुस्थानसमाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story