भीषण आग लगी में किसान का 100 बोझा गेहूं जलकर राख
नवादा, 18 अप्रैल (हि. स.)। नवादा जिले के सदर प्रखंड के रतनपुर ग्राम पंचायत के कुरमा गांव में गुरुवार की दोपहर किसान ललन मांझी के खलिहान में भीषण आग लगी के कारण 100 बोझा रखा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया ।
फसल की कीमत 50000 बताई जा रही है। कुर्मा गांव के समाजसेवी संजय चौधरी ने बताया कि खलिहान में आग लगने से रखे फसल धु-धूकर जलने लगा। अग्नि शामक विभाग को सूचना दी गई। लेकिन अग्निशमन विभाग से अग्निशमन दस्ता नहीं पहुंचा ।जिस कारण खलिहान में जलकर राख हो गया ।जिला प्रशासन पीड़ित किसान को मुआवजा नहीं दिया तो सड़क जाम आंदोलन शुरू किया जाएगा ।
संजय चौधरी ने नवादा के जिलाधिकारी से एक लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण अगलगी की घटना हुई है, या किसी गांव के बच्चे ने आग का तिनका फेंक दिया ।जिस कारण घटना घटी है ।पुलिस से भी इस मामले की जांच की मांग की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।