भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
भागलपुर, 24 मार्च (हि.स.)। जिले के बायपास थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। बायपास थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर शनिवार देर रात्रि वाहन चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन से भारी मात्रा विदेशी शराब (21 कार्टन 528 बोतल) के साथ दो शराब तस्कर संदीप कुमार एवं मनु कुमार दोनों थाना शंकरपुर निवासी जिला मधेपुरा को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है के शराब की खेप झारखंड से मधेपुरा ले जाया जा रहा था । बायपास थानाध्यक्ष सूरज कुमार वैभव ने बताया कि गाड़ी जप्त कर लिया गया है। गिरफ्तार दो आदमी को जेल भेजा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।