भारी मतों से निर्दलीय चुनाव जीतकर करेंगे लालू का हाथ मजबूत: विनोद

भारी मतों से निर्दलीय चुनाव जीतकर करेंगे लालू का हाथ मजबूत: विनोद
WhatsApp Channel Join Now
भारी मतों से निर्दलीय चुनाव जीतकर करेंगे लालू का हाथ मजबूत: विनोद


दो राजद विधायकों तथा विधान पार्षद ने लिया निर्दलीय को वोट देने का संकल्प

नवादा, 16 अप्रैल(हि. स.)। नवादा लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी तथा पूर्व मंत्री राजबल्लव प्रसाद यादव के भाई तथा राष्ट्रीय जनता दल विधायक विभा देवी के देवर विनोद यादव ने कहा है कि भारी मतों से निर्दलीय चुनाव जीत कर लालू प्रसाद का हाथ मजबूत करेंगे। इसके लिए लालू तथा तेजस्वी उन्हें समर्थन देकर वोट से जीत का अनुपात बढ़ा ले। वे मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल के विधायक विभा देवी, रजौली के राजद विधायक प्रकाश वीर तथा विधान पार्षद अशोक यादव के साथ आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने उन्हें टिकट देने का आश्वासन दिया था, जिस कारण 3 वर्षों से जी तोड़ मेहनत कर जनता की सेवा कर रहा था लेकिन अचानक श्रवण कुशवाहा जैसे कई मामलों के अभियुक्त रहे लोगों को राजद का टिकट दे दिया गया,जिससे राजद के मतदाताओं में काफी आक्रोश है। सभी ने बैठक कर उन्हें चुनाव लड़ने के लिए दबाव बनाया, जिस कारण मुझे चुनाव मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरना पड़ा। उन्होंने कहा कि हमारे बड़े भाई कृषणा यादव ने लालू प्रसाद के राजनीति के ध्वस्त होते नैया को बचाया था। इस कारण उन्हें मुझे समर्थन करना चाहिए ।

विधान पार्षद अशोक यादव ने कहा कि उनके पिता विधायक रहे स्व कृष्ण यादव ने13 विधायकों को तोड़कर लाल यादव का समर्थन किया था। तभी उनकी सरकार बची थी। नहीं तो वह कब के ही समाप्त हो गए होते । राजद

मौके पर विधायक विभा देवी ,राजद विधायक प्रकाश वीर ,जिला परिषद के अध्यक्ष पुष्पा देवी ,अल्पसंख्यक नेता प्रिंस तमन्ना, अनिल प्रसाद सिंह, नंदकिशोर वाजपेई ,शंभू विश्वकर्मा ,आलम खान जिला पार्षद बीना देवी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story