भारी बहुमत से नवादा लोकसभा क्षेत्र से होगी विवेक की जीत:डॉ भीम सिंह

भारी बहुमत से नवादा लोकसभा क्षेत्र से होगी विवेक की जीत:डॉ भीम सिंह
WhatsApp Channel Join Now
भारी बहुमत से नवादा लोकसभा क्षेत्र से होगी विवेक की जीत:डॉ भीम सिंह


नवादा, 8 अप्रैल(हि. स.)। भाजपा से राज्यसभा सांसद पूर्व मंत्री डॉ भीम सिंह ने कहा है कि नवादा लोकसभा क्षेत्र से भारी बहुमत से एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर की जीत होगी, जिसके लिए व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है ।वे सोमवार को नवादा जिले के गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के धंधारी ,बनिया बीघा, रटनी, गोविंदपुर आदि इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाकर नरेंद्र मोदी कार्यकाल में देश के विकास की जानकारी दे रहे थे ।

डॉ भीम सिंह ने कहा कि विवेक ठाकुर की जीत से ही नरेंद्र मोदी 400 सांसदों से भी ज्यादा बहुमत लाकर तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे ।तब विश्व में एक बार फिर भारत धर्मगुरु के रूप में स्थापित होगा ।उन्होंने कहा कि एक जमाना था जब घर में घुसकर हमारे विरोधी सैनिक का सर काट कर ले जाते थे,लेकिन अब जो आंख दिखाने की कोशिश करता है उसे हमारा सैनिक नेस्तेनाबूद कर देता है। यही मोदी की ताकत है ।

उन्होंने कहा कि देशवासियों ने नरेंद्र मोदी को अपार बहुमत दी है ।यही वजह है कि आज वह दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में अव्वल हो गए हैं।डॉक्टर भीम सिंह ने ग्रामीण इलाकों के नागरिकों से बात करते हुए कहा कि आप जब एनडीए को वोट देंगे ,तभी समृद्ध भारत का निर्माण हो सकेगा ।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे ,तो निश्चित तौर पर दुनिया में भारत देश का डंका बजेगा तथा विकास की गंगा बहेगी। उनके साथ युवा नेता चंदन कुमार सहित एनडीए के एक दर्जन कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान में शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story