भारतीय राजनीति के महान पुरोधा थे पंडित नेहरू:डॉ अनुज
नेहरू की जयंती पर श्रद्धांजलि ,आदर्श को अपनाने का लिया गया संकल्प
नवादा ,14 नवम्बर(हि. स.)। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू की जयंती मंगलवार को शिक्षाविद डॉक्टर अनुज कुमार की अध्यक्षता में मॉडर्न स्कूल के प्रांगण में मनाया गया जिसमें चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भारतीय राजनीति के महान पुरोधा बताया गया ।
डॉक्टर अनुज कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि चाचा नेहरू के उपादानों को भारत कभी भी भूल नहीं सकता ।उन्होंने देश के चहुमुखी विकास के लिए जो प्रयास किए हैं ,ऐसे तौर पर भारतवासी उनके कायल है ।उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू ने विकसित भारत बनाने के सपनों के तहत कई योजनाओं की शुरुआत की थी। जिसे आज भी चलाया जा रहा है ।
पंडित नेहरू खासकर बच्चों को काफी प्यार करते थे ।प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू का मानना था कि बच्चे ही हमारे देश के भविष्य हैं।इसलिए उन्हें काफी प्यार तथा सम्मान मिलनी चाहिए ।उन्होंने बच्चों के संबंध में चाचा नेहरू के कई संस्मरण भी सुनाया। इस अवसर पर सुजय कुमार, धर्मवीर कुमार ,दिलीप कुमार ,एमके विजय ,डॉ साकेत बिहारी आदि ने भी चाचा नेहरू को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।
हिंन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।