भारतीय जनता पार्टी आईटी एवं सोशल मीडिया की संगठनात्मक बैठक

भारतीय जनता पार्टी आईटी एवं सोशल मीडिया की संगठनात्मक बैठक
WhatsApp Channel Join Now
भारतीय जनता पार्टी आईटी एवं सोशल मीडिया की संगठनात्मक बैठक


भागलपुर, 20 दिसंबर (हि.स.)। भागलपुर के बाबा वृद्धेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी आईटी एवं सोशल मीडिया के संगठनात्मक बैठक का आयोजन भाजपा भागलपुर जिला संयोजक आदित्य पांडे के नेतृत्व में किया गया।बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा आईटी एवं सोशल मीडिया के क्षेत्रीय प्रभारी रंजीत यादव एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा भागलपुर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार शामिल हुए।

बैठक में आईटी एवं सोशल मीडिया क्षेत्रिय प्रभारी रंजीत यादव, भागलपुर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार एवं भागलपुर जिला प्रवक्ता सह लोकसभा सोशल मीडिया संयोजक इंदु भूषण झा को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि रंजित यादव ने बताया कि भागलपुर जिले के संगठन की दृष्टि से सभी 21 मंडलों एवं 1719 बूथ स्तर पर सोशल मीडिया एवं आईटी का गठन जल्द से जल्द करके प्रदेश को सूची उपलब्ध कराने की कृपा करें एवं आगामी कार्यक्रम बिहार भाजपा के द्वारा 6 स्थान पर शंखनाद कार्यक्रम होना है। जिसमें अभी तारीख की घोषणा नहीं हुई है। आगामी बैठक में तारीख को भी बताने का कार्य करेंगे।

विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया की अहम भूमिका है। आप सभी लोग पार्टी के अंदर के सारे कार्यक्रम एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियां अधिक से अधिक सोशल मीडिया पर अपडेट करें। विपक्ष एवं बिहार सरकार की नाकामियों को भी सोशल मीडिया पर प्रमुखता से डालने का काम करें।

बैठक में जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार घोष सोनू, जिला महामंत्री योगेश पांडे, जिला प्रवक्ता विनोद सिन्हा, आईटी सेल जिला संयोजक रितेश घोष, आईटी सेल सह संयोजक विनीत भगत, भागलपुर विधानसभा विस्तारक मनोहर झा, पंडित लक्ष्मण उपाध्याय, आशीष मिश्रा, सुदर्शन कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story