भारत को जानो प्रतियोगिता संपन्न ,दर्जनों प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार
नवादा, 30 अक्टूबर(हि. स.)।भारत विकास परिषद , शाखा नवादा के द्वारा माहुरी वैश्य सेवा सदन , मिर्जापुर नवादा के प्रांगण में सोमवार को भारत को जानो प्रतियोगिता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । प्रतियोगिता कार्यक्रम का अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर मनोज वरनवाल एवम संचालन सचिव रामचंद्र कुमार सोनी ने की ।
भारत माता और स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवम वंदे मातरम गीत गाकर शुभ आरंभ किया गया ।भारत को जानो प्रतियोगिता भारत विकास परिषद प्रत्येक वर्ष कराता है इस प्रतियोगिता में भारत का सभ्यता , संस्कृति , भौगोलिक , एवम करेंट अफेयर से प्रश्न पूछे जाते है । इस बार इस प्रतियोगिता में नवादा जिला से 42 विद्यालय के बच्चे भाग लिए ।
सर्वप्रथम स्कूल स्तर पर परीक्षा लिया गया और उस परीक्षा से हर स्कूल से दो बच्चे कनिए स्तर एवम दो बच्चे वरीय स्तर से चुन कर आएं थे । फिर जिला स्तर पर प्रतियोगिता कराया गया ।जिसमे सभी विद्यालय का नाम नदी के नाम पर रखा गया ।सभी 42 स्कूल के बच्चे से हर विषय की बारी- बारी से प्रश्न पूछा गया , हर प्रश्न पर अंक निर्धारित था ।
प्रतियोगिता में कनीय वर्ग और वरीय वर्ग से को प्रथम और द्वितीय विद्यालय और जो बच्चे आए वह इस प्रकार है। कनीय वर्ग में प्रथम स्थान ~ दिल्ली पब्लिक स्कूल , नवादा छात्र लाडली कुमारी व देवांश वत्स,द्वितीय स्थान ~ दीक्षित पब्लिक स्कूल , पार नवादा की ज्योति कुमारी ,आवंशिका कुमारी
तृतीय वरीय वर्ग में प्रथम स्थान मॉडर्न रेसिडेंशियल पब्लिक स्कूल ,मिर्जापुर के सुमित कुमार व शिवम कुमार द्वितीय स्थान दयाल पब्लिक स्कूल , माधोपुर के सोनू कुमार व मो. मोवासिर अशरफइन सभी प्रतियोगिता में सफल मेधावी बच्चे प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने जायेगें ।अध्यक्ष मनोज बरनवाल सहित भारत विकास परिषद के सभी उपस्थित सदस्य गण ने सभी सफल बच्चे की उज्वल भविष्य की कामना एवम आशीर्वाद ढ़ी।
परिषद की ओर से प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्र , छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवम मेडल देकर सम्मानित किया गया और जो बच्चे कनीय एवम वरीय वर्ग में प्रथम एवम द्वितीय आएं उन्हे प्रशस्ति पत्र , मेडल सहित शील्ड देकर सम्मानित किया गया ।अंत में राष्ट्रगान जन गण मन गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया ।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में डॉ मनोज वरनवाल , रामचंद्र कुमार सोनी , सुनील कांधवे , अरविंद कुमार गुप्ता , सतेंद्र प्रसाद , डॉ सुनील कुमार , केपी मगहिया , अजीत वरनवाल , विपिन कुमार , राजेंद्र प्रसाद , विनय अग्रवाल , मुकेश कुमार , गौरव कुमार , नवीन कुमार , अनूप कुमार ,संदीप कुमार चुन्नू , पिंकी वरनवाल , प्रतिमा देवी , सुनीता देवी , नीलम वरनवाल , पायल वर्मा , मंजू देवी , बॉबी कुमारी इत्यादि का अहम भूमिका रही।
हिंन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।