भाजयुमो ने किया नमो नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन
भागलपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की तरफ से गुरुवार को वृन्दावन हॉल के प्रांगण में भागलपुर विधानसभा में नमो नवमतदाता सम्मेलन किया गया। युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा अध्यक्ष चंदन ठाकुर ने किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि युवाओं को यह एहसास कराया जाएगा कि प्रजातंत्र में बदलाव के असली वाहक वहीं हैं। इसलिए उन्हें काफी सोच-समझ कर अपनी प्रजातांत्रिक शक्ति को राष्ट्रहित और विकास में लगाना होगा। उनका एक मत देश की तरक्की का मार्ग प्रशस्त करेगा।
एम एल सी डॉ एनके यादव ने कहा कि युवा पीएम नरेन्द्र मोदी को संजीदगी से सुन रहे हैं। उन्हें पता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ही देश में सबका साथ और सबका विकास का सपना पूरा होगा। भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष चंदन ठाकुर ने कहा कि युवा नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री चुनने के लिए बहुत उत्साहित हैं। भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में युवाओं के लिए अद्वितीय अवसर हैं। इस तरह के कार्यक्रम से चुनावों में उनकी भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा और देश की लोकतांत्रिक जड़ें गहरी होंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।