भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व रेलवे महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
भागलपुर, 2 अगस्त (हि.स.)। भागलपुर भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद के देऊस्कर से भागलपुर रेलवे स्टेशन पर मुलाकात की। इस दौरान जीएम को मंजूषा पेंटिंग एवं मंजूषा अंगवस्त्र भेंट की गई। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने भागलपुर क्षेत्र की समस्याओं को उनके सामने रखा और निराकरण की मांग की। जिस पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद के देऊस्कर ने जिला अध्यक्ष की बातों को ना केवल गंभीरता से सुना उसका समाधान का आश्वासन भी दिया है।
इस दौरान उन्होंने जनता की बहुप्रतीक्षित मांग से अवगत कराया गया, जिसमें भागलपुर स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन में मंजूषा पेंटिंग की जाए, बिहुला विषहरी की सांस्कृतिक विरासत को रेलवे स्टेशन की दीवारों पर चित्र के माध्यम से दर्शाने, सुल्तानगंज स्टेशन का नाम अजगेबीनाथ धाम करने, घोषणा अंगिका भाषा में करने, निर्माणाधीन भोलानाथ पुल को इशाकचक रोड को पहुंच पथ से जोड़ने आदि शामिल है। प्रतिनिधिमंडल मे योगेश पांडेय, मनीष दास, जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, विनोद सिन्हा, प्रदीप जैन, रितेश घोष और प्रदीप कुमार शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।