भाजपा नेता पर हुए हमले को लेकर भाजपा नेता ने एसएसपी से की मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा नेता पर हुए हमले को लेकर भाजपा नेता ने एसएसपी से की मुलाकात


भागलपुर, 12 सितम्बर (हि.स.)। बीते 9 सितम्बर की देर रात बबरगंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज मोहल्ले में अपराधिक तत्वों के द्वारा भाजपा के जिला प्रवक्ता सह नगर निगम वार्ड-51 के पार्षद दीपिका कुमारी के पति शशि मोदी पर जानलेवा हमला किया गया था। इसके बाद से शशि मोदी का इलाज भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है‌।

शशि मोदी का स्थिति अभी खतरे से बाहर बताई जा रहा है। इसी को लेकर लगातार नगर निगम के महापौर से लेकर कई राजनीतिक दलों के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा जा रहा है। इसी को लेकर गुरुवार को भागलपुर के भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे ने शशि मोदी की पत्नी दीपिका मोदी के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा है। इसको लेकर अर्जित ने कहा कि जिस तरह से शशि मोदी पर हमला कर दिया गया यह कहीं से भी ठीक नहीं है। फिलहाल अभी शशि मोदी का इलाज चल रहा है। पुलिस के द्वारा दावा किया गया था कि 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन घटना के 36 घंटे बीतने के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। हमारे तरफ से वरीय पुलिस अधीक्षक को अल्टीमेटम पत्र भी सौंपा गया है। जिसमें साफ तौर पर हमारे तरफ से कहा गया है कि 24 घंटे के अंदर यदि अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो भाजपा परिवार सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story