भाजपा ने किया ग्राम परिक्रमा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन
भागलपुर, 12 फरवरी (हि.स.)। भाजपा के तत्वावधान में ग्राम परिक्रमा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जिले के गोराचक्की गॉव के गाछी टोला सामुदायिक भवन के पास सोमवार को किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष गोपाल मंडल ने किया।
मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंजी यादव ने कहा कि ग्राम परिक्रमा यात्रा के दौरान गौ माता, ग्राम देवता कृषि संयंत्र और ट्रैक्टर एवं हल का पूजन किया गया। यात्रा के माध्यम से मजदूर, किसानों की आकांक्षाओं और सुझावों को प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प पत्र के लिए लेने का कार्य भी किसान मोर्चा करेगा और एक महीने तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान मिले सभी सुझावों को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को दिया जाएगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लागू की गई इन कल्याणकारी योजनाओं के कारण किसान आत्मनिर्भर और समृद्ध हो रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।