भाजपा जिला कार्यसमिति बैठक की सारी तैयारियां पूरी
भागलपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने सोमवार को बताया कि भाजपा जिला का एकदिवसीय विस्तृत जिला कार्यसमिति बैठक देव भवन हॉल महाशय ड्योढ़ी प्राचीन दुर्गा मंदिर मैदान चंपानगर कुमार श्रवण सभागार में मंगलवार को होना है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
भाजपा के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने जिला पदाधिकारियों के साथ आज बैठक कर जिला कार्यसमिति की बैठक के एजेंडे और अन्य विषयों पर चर्चा कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रात: 08 बजे बैठक स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। व्यवस्था में जुटे कार्यकर्ताओं से उनके द्वारा की गई तैयारी की जानकारी ली गई। इस दौरान पाई गई कमियों को अविलंब दूर करते हुए अपनी-अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन सही से करने का निर्देश सभी को दिया गया। भागलपुर में जिला कार्यसमिति की बैठक को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है। कार्यक्रम स्थल पर राजकिशोर गुप्ता, उमाशंकर, विजय कुशवाहा, अभय घोष, योगेश पांडेय, मनीष दास, राजेश टंडन, स्वेता सुमन, सुनीता गोस्वामी, विकास कर्न, जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, रितेश घोष, विनीत भगत, चंदन पोद्दार, आशीष सिँह, रंजीत गुप्ता, आशीष,आदित्य सहित कार्यकर्ता कार्यसमिति को सफल करने के लिए लगे हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।