भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की बनी रणनीति
भागलपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। भागलपुर के रानी तालाब स्थित भाजपा कार्यालय में गुरुवार को भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई।
कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी और प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर ने श्यामा प्रसाद मुख़र्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय जी की चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर किया। वन्दे मातरम गान आरती यादव के द्वारा किया गया। मंच संचालन जिला महामंत्री विजय कुशवाहा ने किया।
कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने किया। प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने बैठक क़ो सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती की दिशा में हम सबको मिलकर, एकजुट होकर कार्य करना है। हर एक कार्यकर्ता यह प्रण ले कि वह बूथ स्तर पर पहुंचकर पार्टी की रीति-नीति से मतदाताओं को अवगत कराएगा। वहीं केंद्र की मोदी सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर हमें चलना होगा। सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को अभी से समर्पण भाव से जुटना होगा, ताकि आगामी चुनाव में पार्टी को आशातीत सफलता मिल सके।
प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर ने कहा की बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं को पंचायत-पंचायत में केन्द्र सरकार की योजनाओं को लेकर जाने का निर्देश दिया गया है। जिससे देश में 400 सीट के आंकड़ा को पार किया जा सके। आगामी लोकसभा चुनाव में बूथ बूथ जीतना उनका लक्ष्य है। विधान परिषद सदस्य डॉ एनके यादव ने कहा की लोकसभा चुनाव में हर बूथ को जीतने का लक्ष्य लेकर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता कार्य करें। पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांव-गांव और हर बूथ पर जाकर जनता से संपर्क करें। बैठक में समाजसेवी स्वर्गीय कामेश्वर यादव के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी अर्जुन शर्मा, लोकसभा विस्तारक सतीश चंद्र, जिला प्रभारी रामानंद चौधरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा, राजकुमार सिंह, कन्हाई मंडल, नीरज मंडल, अभय वर्मन, रतन मंडल, ओम भास्कर, प्रदीप सिंह, दिलीप निराला, रोशन सिंह, नितेश सिंह, उमाशंकर, मनीष दास, विकास कर्ण, अलका चौधरी, राजेश टंडन, जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, आलोक सिंह बंटू सहित मंडल अध्यक्ष, विधानसभा विस्तारक, प्रभारी, संयोजक सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।