भाजपा की बात नहीं मानने वालों को हो सकती है जेल: अजीत शर्मा

भाजपा की बात नहीं मानने वालों को हो सकती है जेल: अजीत शर्मा
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा की बात नहीं मानने वालों को हो सकती है जेल: अजीत शर्मा


भागलपुर, 03 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस विधायक अजित शर्मा ने शनिवार को कहा कि भाजपा सरकार को जो भी पार्टी समर्थन नहीं करेगी उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। विधायक ने कहा कि भाजपा का मानना है कि विपक्ष का जो भी नेता हो, मुख्यमंत्री हो सब उनको साथ दीजिए। यदि साथ नहीं देंगे तो ईडी, सीबीआई और आईटी से छापेमारी करवाकर जेल भेज देंगे।

विधायक ने कहा कि दुर्भाग्य है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया गया। वो अच्छा काम कर रहे थे। भाजपा का साथ नहीं दिया तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो गई। देश में अंग्रेजों और हिटलर का शासन चल रहा है। बात नहीं मानने पर जेल भेज देंगे। यह लोकतंत्र की हत्या है। जनता 2024 में मोदी सरकार को गद्दी से उतार देगी।

उल्लेखनीय हो कि देशभर में ईडी की ओर से चल रही ताबड़तोड़ कार्रवाई पर आईएनडीआईए गठबंधन में खलबली मची हुई है। एक तरफ जहां ईडी की ओर से लालू यादव और तेजस्वी यादव से पूछताछ चल रही थी। वहीं इस बीच अब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी ने कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। केजरीवाल को भी लगातार ईडी समन भेज रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story