भाजपा कार्यकर्ताओं ने जलाया तेलंगाना के मुख्यमंत्री का पुतला
भागलपुर, 08 दिसंबर (हि.स.)। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के बयान के खिलाफ शुक्रवार को भागलपुर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने खलीफाबाग़ चौराहा पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का पुतला दहन कर इस्तीफा मांगा। इस दौरान कांग्रेस सहित तेलंगाना के मुख्यमंत्री के विरोध में मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए।
भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के द्वारा बिहार को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई है। रेवंत रेड्डी देश को बांटना चाहते हैं। वे देश में द्वेष पैदा करना चाहते हैं। इसके साथ ही जो हमारा लव कुश समाज है कोइरी, कुर्मी उनके ऊपर भी अभद्र टिप्पणी की गई है। यह कहीं से भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वैसे ना समझ मुख्यमंत्री को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।
निवर्तमान अध्यक्ष रोहित पांडेय ने कहा कि सभी भारतीय इस देश के संतान हैं। ऐसे सीएम को बिहार की धरती पर भविष्य में कदम नहीं रखने दिया जायेगा। इस अवसर पर नभय चौधरी, ओम भास्कर, राजकिशोर गुप्ता, दिलीप निराला, अभय घोष सोनू, योगेश पांडेय, मनीष दास, विनोद सिन्हा,रिंकू वर्मा, प्रीति पांडेय, प्रणव दास, मनीष कश्यप, सौरव, चंदन पोद्दार, सुमित शास्वत और जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।