भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का किया गया वितरण

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का किया गया वितरण


भागलपुर, 14 अगस्त (हि.स.)। हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष के घर पर तिरंगा दिया गया।

तिरंगा वितरण के क्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष हरिवंशमणि सिंह, नरेश मिश्रा, विजय सिंह प्रमुख, निरंजन साह के आवास पर राष्ट्रीय ध्वज दिया गया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि आजादी का यह जश्न तिरंगा फहराकर मनाया जा रहा है। प्रत्येक कार्यकर्ता जन जन संपर्क करके प्रत्येक घर एवं व्यवसायिक केंद्रों पर हर घर तिरंगा फहराने के लिए भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता सह क्षेत्रीय सह प्रभारी मनीष पांडेय, योगेश पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, सुबोध सिंह चंदेल, मनीष मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story