भाजपा का एक दिवसीय विस्तृत जिला कार्य समिति की हुई बैठक

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा का एक दिवसीय विस्तृत जिला कार्य समिति की हुई बैठक


भागलपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। जिले के महाशय ड्योढ़ी प्राचीन दुर्गा मंदिर चंपानगर में मंगलवार को भाजपा जिला का एक दिवसीय विस्तृत कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गयी। जहां बिहार सरकार के श्रम संसाधन सह प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह, भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनिल ठाकुर एवं जिला अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया।

बैठक में भाजपा नेता बंटी यादव, पीरपैंती विधायक सहित जिला स्तर के सभी पदाधिकारी एवं काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान पीरपैंती विधायक ने पीरपैंती में पावर प्लांट सहित कई योजनाओं को लेकर जहां भारत सरकार और बिहार सरकार का आभार व्यक्त किया।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनिल ठाकुर ने कहा कि आगामी 2025 में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा का जिला स्तरीय कार्यसमिति की बैठक हो रही है। जिसमें विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story