भागलपुर से गोपाल मंडल लड़ेंगे चुनाव, उनकी जेब में है टिकट

भागलपुर से गोपाल मंडल लड़ेंगे चुनाव, उनकी जेब में है टिकट
WhatsApp Channel Join Now


भागलपुर से गोपाल मंडल लड़ेंगे चुनाव, उनकी जेब में है टिकट




भागलपुर, 09 मार्च (हि.स.)। जदयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल का कहना है कि भागलपुर से वो सांसद का चुनाव लड़ेंगे। विधायक कहते हैं टिकट तो उनके जेब है। उन्होंने शनिवार को यहां कहा कि मैं कभी निर्दलीय नहीं लड़ता हूं। निर्दलीय विधानसभा में लड़ता था। लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कम से कम 6 करोड़ रुपया चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में लड़ने के लिए एक करोड़ रुपया चाहिए। मैं इतना पैसा कहां से लाऊंगा। अगर हम एनडीए से चुनाव लड़ेंगे तो कुछ पैसे नीतीश कुमार देंगे और कुछ नरेंद्र मोदी देंगे। टिकट मेरे पॉकेट में ही रहता है। मैं चुनाव लडूंगा और 3 लाख वोट से अधिक मतों से जीत हासिल करूंगा।

उन्होंने कहा कि मेरी जीत सुनिश्चित है। मैं जो बोलता हूं वही करता हूं। भागलपुर संसदीय क्षेत्र का सारा जोड़, घटाव, गुणा और भाग मेरा मजबूत है। किसी भी नेता का इतना मजबूत गणित नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story