भागलपुर, सबौर में 4.6 डिग्री पर पहुंचा पारा

WhatsApp Channel Join Now
भागलपुर, सबौर में 4.6 डिग्री पर पहुंचा पारा


भागलपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। जिले में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। मंगलवार को जहां दिन में खिली धूप ने लोगों को राहत दी थी। वहीं, बुधवार को सिल्क सिटी भागलपुर घने कोहरे और धुंध की चादर में लिपटी नजर आई। शीतलहर के बढ़ते प्रभाव से ठंड ने लोगों की हाड़ कंपा दी है और आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

सबौर में ठंड ने इस बार नया रिकॉर्ड बना दिया है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार सबौर में न्यूनतम तापमान गिरकर 4.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो जम्मू जैसे पहाड़ी इलाके से भी कम बताया जा रहा है। पूरे बिहार में लगातार भीषण ठंड का दौर जारी है और भागलपुर सूबे के सबसे ठंडे इलाकों में शामिल हो गया है। सुबह के समय घना कोहरा और धुंध छाए रहने के कारण दृश्यता (विजिबिलिटी) काफी कम हो गई है। सड़कों पर चलने वाले वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर गाड़ी चलानी पड़ रही है। खासकर आवश्यक कार्यों से घर से बाहर निकलने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दफ्तर जाने वाले कर्मचारी, मजदूर ठंड और कोहरे से जूझते नजर आए। मौसम के इस बदले मिजाज का असर रेल और सड़क यातायात पर भी पड़ा है। सुबह के समय ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही, वहीं हाईवे पर वाहन रेंगते दिखे। ठंडी हवाओं के कारण लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। बाजारों में ऊनी कपड़ों, टोपी, दस्ताने और जैकेट की मांग बढ़ गई है। ठंड से सबसे ज्यादा परेशानी गरीब, बुजुर्ग और छोटे बच्चों को हो रही है। रात के समय तापमान में और गिरावट आने से लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। हालांकि प्रशासन की ओर से चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था और कंबल वितरण किया जा रहा है, लेकिन यह जरूरत के हिसाब से नाकाफी माना जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story