भागलपुर में हवाई अड्डा निर्माण को लेकर जिलाधिकारी से मिले जदयू प्रदेश महासचिव

भागलपुर में हवाई अड्डा निर्माण को लेकर जिलाधिकारी से मिले जदयू प्रदेश महासचिव
WhatsApp Channel Join Now
भागलपुर में हवाई अड्डा निर्माण को लेकर जिलाधिकारी से मिले जदयू प्रदेश महासचिव




भागलपुर, 11 मार्च (हि.स.)। भागलपुर में हवाई सेवा के लिए सरकार की मंजूरी मिल जाने के बावजूद जमीन के अभाव में व्यावसायिक उड़ान के लिए हवाई अड्डे का निर्माण नहीं हो पा रहा है। इसी को लेकर जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव इंजीनियर शुभानंद मुकेश ने सोमवार को भागलपुर के जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

शुभानंद मुकेश ने कहा कि नवीनतम सुविधायुक्त हवाई अड्डे का निर्माण में कम से कम 5 वर्ष लगने की संभावना है, जो काफी समय हो जाता है। इसके लिए ब्राउन फील्ड परियोजना के तहत हवाई अड्डे का निर्माण हो और यहां के लोगों को सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि सेंट्रल जेल एवं वर्तमान हवाई अड्डे को सम्मिलित कर उक्त भूमि को हवाई अड्डे के रूप में परिणत किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story