भागलपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

WhatsApp Channel Join Now
भागलपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस


भागलपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस


भागलपुर, 15 अगस्त (हि.स.)। जिले भर में गुरुवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में झंडा फहराया गया। मुख्य समारोह सैंडिस कंपाउंड में आयोजित किया गया, जहां बिहार के श्रम संसाधन मंत्री सह भागलपुर जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने तिरंगा झंडा फहराया।

कार्यक्रम की शुरुआत में जिले के पुलिस बल, ,शगृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड की टुकड़ी के साथ अग्निशमन दस्ता एवं सीटीएस नाथनगर की बैंड पार्टी ने परेड में भाग लिया। जिस परेड का निरीक्षण मंत्री के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने किया। मुख्य मंच पर प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ कई अधिकारी मौजूद थे।

मंत्री ने झंडोत्तोलन के बाद आजादी की लड़ाई में योगदान देने वालों स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया। इसके साथ ही मंच से जिले वासियों को संबोधित करते हुए करते हुए जिले में हो रहे विकास योजनाओं को गिनाया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story