भागलपुर में हर्षोल्लास का साथ मनाया गया ईद

भागलपुर में हर्षोल्लास का साथ मनाया गया ईद
WhatsApp Channel Join Now
भागलपुर में हर्षोल्लास का साथ मनाया गया ईद




भागलपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। जिले भर में गुरुवार को धूमधाम से ईद उल फितर का त्यौहार मनाया गया। ईद उल फितर को श्रद्धा एवं विश्वास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर इस्लाम धर्म के अनुयायियों ने ईदगाह में नमाज अदा करके अल्लाह ताला से बरकत और अमन चैन की दुआ मांगी। नमाज अदा करने के बाद सबों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद उल फितर की शुभकामनाएं दी।

ईद का त्यौहार भाईचारे का संदेश देता है, जिससे मिलजुल कर रहने की प्रेरणा मिलती है। भागलपुर के सीटीएस मैदान खानका ए शाहबाजिया, बरहपुरा, ततारपुर, शाहजांगी के अलावा सभी ईदगाहों में एक अलग ही उल्लास देखने को मिला। वहीं ईद के इस त्योहार में लोगों से मिलने और शुभकामनाएं देने कांग्रेस नेता अजीत शर्मा भी पहुंचे।

अजीत शर्मा लोकसभा प्रत्याशी भी हैं। वहीं उन्होंने हिंदू मुस्लिम एकता की बात करते हुए लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी। वहीं ईदगाह के मौलाना ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी मुस्लिम भाइयों को बुराई के रास्ते को त्याग कर अच्छाई के रास्ते पर चलना चाहिए और देश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार के खिलाफत सभी धर्म को एकजुट होकर जड़ से मिटाने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर कई जगहों पर मेले का भी आयोजन किया गया। हर ईदगाह मैदान एवं मस्जिदों के पास पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। हर मस्जिद के सामने पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story