भागलपुर में मुख्यमंत्री का होगा रोड शो

भागलपुर में मुख्यमंत्री का होगा रोड शो
WhatsApp Channel Join Now
भागलपुर में मुख्यमंत्री का होगा रोड शो




भागलपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को लेकर भागलपुर में चुनावी तापमान काफी बढ़ गया है। चुनाव प्रचार चरम पर है। इसी कड़ी में भागलपुर से एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल के लिए मुख्यमंत्री नीतिश कुमार रोड शो करेंगे। एनडीए के घटक दल कार्यकर्ता अजय मंडल को चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी किए हुए हैं। यह जानकारी रविवार को बिहार के शिक्षा मंत्री सह भागलपुर प्रभारी ने दिया।

उन्होंने कहा कि हम लोग भारी बहुमत से जीत रहे हैं। 19 अप्रैल के चुनाव में भी चारों सीट हमारे खाते में है। दूसरे चरण का चुनाव भी हम लोग के ही खाते में रहेगा। जनता हम लोगों के पक्ष में है। हम लोग देश में 400 के पार रहेंगे और बिहार में 40 सीटों पर चुनाव जीतेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story