भागलपुर में मातृ सम्मेलन आयोजित
भागलपुर, 23 दिसंबर (हि.स.)। रामेश्वर लाल नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर परवत्ती भागलपुर में शनिवार को मातृ सम्मेलन आयोजित हुई। कार्यक्रम का प्रारंभ भारती शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, नाथनगर ब्लाक के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंतिमा कुमारी, मोक्षदा बालिका स्कूल की प्राध्यापिका छाया पांडे, विद्यालय के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण डोकनिया, सचिव अजीत कुमार जैन, अभिभावक प्रतिनिधि डॉक्टर आलोका कुमारी एवं प्रधानाचार्य राजेश कुमार नंदन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
मौके पर प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि विद्यालय सामाजिक चेतना का केंद्र है। शिशु शिक्षा प्रबंधन समिति एवं भारतीय शिक्षा समिति के अंतर्गत चलने वाले विद्यालय के कार्यक्रम और यहां की बातें आपको बताने एवं बालकों की बातें आपके द्वारा जानने हेतु यह मातृ सम्मेलन आयोजित है। विद्या भारती बालकों को पंचकोशी शिक्षा के माध्यम से शिक्षा संस्कार देती है। यहां के आचार्य के द्वारा जो ज्ञान रूपी वर्षा बालकों में दी जाती है। उसे आप अभिभावक अभिभाविका मजबूत मेढ़ बनाकर बालक को प्रदान करें तभी खेत रूपी बालक का विकास होगा। शिक्षा के साथ संस्कार पाकर बालक यहां से मानव बनकर समाज एवं देश में आपका ,विद्यालय का एवं समाज का नाम रौशन करेगा।
छाया पांडे ने कहा कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ किंतु बेटे को संस्कारी बनाओ। बालिका को इस प्रकार आत्मनिर्भर बनाना है कि वह समाज परिवार में दूसरे पर आश्रित ना हो बल्कि दूसरों का आश्रित बने। बेटी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें शिक्षा दें तथा परिवार का माहौल सुंदर बनाएं। आज के कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहनों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत नृत्य प्रस्तुत किए गए। जिसे देखकर अभिभाविका आनंद विभोर हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।