भागलपुर में बनेगा मिनी सचिवालय भवन, डीएम ने किया निरीक्षण

भागलपुर में बनेगा मिनी सचिवालय भवन, डीएम ने किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
भागलपुर में बनेगा मिनी सचिवालय भवन, डीएम ने किया निरीक्षण


भागलपुर, 03 फरवरी (हि.स.)। भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने शनिवार को बताया कि समाहरणालय परिसर में मिनी सचिवालय भवन बनाने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर प्रारूप तैयार किया जा रहा है। प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद एजेंसी बहाल की जाएगी। तकरीबन 17 करोड़ की लागत से पाँच मंजिला भवन बनाई जाएगी। एक ही छत के नीचे जिलाधिकारी कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय से लेकर सारे विभागों के कार्यालय बनेंगे।

इस दौरान जिलाधिकारी ने अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय के आसपास अनुमानित स्थल का निरीक्षण किया। यहां तकरीबन 100 साल तक टिके रहने वाला भवन बनेगा। इससे दूरदराज से गांव से आने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी उन्हें धक्के खाने नहीं पड़ेंगे। इस भवन का निर्माण एजेंसी के माध्यम से भवन निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल भागलपुर कराएगा। इसको लेकर जल्द ही डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story