भागलपुर में क्रूज़ पर होंगे रंगारंग कार्यक्रम

भागलपुर में क्रूज़ पर होंगे रंगारंग कार्यक्रम
WhatsApp Channel Join Now
भागलपुर में क्रूज़ पर होंगे रंगारंग कार्यक्रम




भागलपुर, 04 मार्च (हि.स.)। भागलपुर के गंगा नदी में एम भी आर पी क्रूज पर क्रूज प्रबंधन द्वारा सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जहां क्रूज प्रबंधक निखिल कुमार ने बताया कि मार्च माह में क्रूज पर दो कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें 10 मार्च को महिला सम्मान समारोह एवं दूसरा 20 मार्च को ''द क्रूज रनवे वीक कार्यक्रम आयोजित होगा।

द क्रूज रनवे वीक कार्यक्रम में अन्य शहरों के प्रतिभागी भी शामिल होंगे, जिसमें डिजाइनर, मॉडल, मेकअप आर्टिस्ट जैसे राष्ट्रीय स्तर पर कई नामचीन चेहरा शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि भागलपुर शहर के गंगा नदी क्रूज पर गोवा वाला अनुभव उपलब्ध कराया जाएगा। जहां विभिन्न गतिविधियां, म्यूजिक शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम के आलावा विशेष व्यंजन का आनंद उठा पाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story