भागलपुर में 24 केंद्रों पर आयोजित हुई बीपीएससी टीआर- 3 की परीक्षा

भागलपुर में 24 केंद्रों पर आयोजित हुई बीपीएससी टीआर- 3 की परीक्षा
WhatsApp Channel Join Now
भागलपुर में 24 केंद्रों पर आयोजित हुई बीपीएससी टीआर- 3 की परीक्षा




भागलपुर, 15 मार्च (हि.स.)। जिले के 24 केंद्रों पर शुक्रवार को बीपीएससी फेज 3 शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। पहली पाली 9:30 से शुरू हुई। वहीं दूसरी पाली 2:30 से प्रारंभ हुई।

परीक्षा के गाइडलाइंस के अनुसार परीक्षार्थियों को 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचकर अंदर प्रवेश कर जाना था लेकिन कुछ अभ्यर्थी समय पर नहीं पहुंच पाए और परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद हो गया। उसके बाद भागलपुर के मारवाड़ी पाठशाला इंटर स्कूल में परीक्षार्थी दीवार और ग्रिल फांदकर परीक्षा केंद्र प्रवेश करने लगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। साथ ही ई प्रवेश पत्र पर क्यूआर कोड स्कैनिंग, बायोमेट्रिक सत्यापन, चेहरे का मिलान एवं ओएमआर शीट के बारकोड का स्कैनिंग भी किया गया।

परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई, गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेज़र, घड़ी आदि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों को ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध था।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story