भागलपुर भाजपा जिला संगठन का कार्यशाला आयोजित
भागलपुर, 24 अगस्त (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान प्रारंभ होने से पहले कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए कार्यशालाओं का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में भागलपुर जिला संगठन की कार्यशाला का आयोजन शनिवार को जिला कार्यालय मे सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में बिहार विधान परिषद सदस्य सह प्रदेश सदस्यता सह प्रभारी प्रमोद चंद्रवंशी शामिल हुए।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि सदस्यता अभियान के माध्यम से भाजपा संगठन पर्व मनाकर अपना विस्तार कर रही है,जिसमें पुराने सदस्य तो दोबारा सदस्य बनेंगे ही लेकिन उनके साथ-साथ नए लोगों को भी बड़ी संख्या में सदस्य बनाया जाएगा। पार्टी का सदस्यता अभियान सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी और सर्वग्राही होनी चाहिए। इसका मतलब यह है कि जिले का कोई भी हिस्सा सदस्यता अभियान से अछूता न रहे। हर गांव हर मोहल्ले में सदस्यता अभियान चलना चाहिए। जाति वर्ग और संप्रदाय के बंधन से परे हटकर समाज के हर तबके के बीच में सदस्यता अभियान चलना चाहिए।
एमलसी डॉ एनके यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सबसे ज्यादा सदस्य बनाते हुए विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का गौरव हासिल किया। भाजपा आज राष्ट्रव्यापी और सर्वव्यापी पार्टी बन चुकी है। अब सबकी प्राथमिक सदस्यता समाप्त हो चुकी है और सबको नए सिरे से भाजपा की सदस्यता लेनी है। भाजपा बिहार प्रवक्ता सह क्षेत्रीय सह प्रभारी मनीष पांडेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मूल आधार उसकी विचारधारा है और यही विचारधारा भाजपा को एक अलग राजनीतिक दल के रूप में पहचान देती है।
जिला भाजपा अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि भागलपुर जिले में सदस्यता अभियान को हमने एक चुनौती के रूप में लिया है और पिछली बार से अधिक सदस्य बनाकर हम अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ेंगे। कार्यशाला को जिला प्रभारी रामानंद चौधरी, कहलगांव विधायक पवन यादव, पीरपैंती विधायक ई ललन पासवान ने संबोधित किया।
जिला सदस्यता अभियान प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने बताया कि सदस्यता अभियान 1 सितंबर से प्रारंभ होगा। ऑनलाइन माध्यम से सदस्यता लेने के लिए तीन प्रकार की व्यवस्था रखी गई है। इस कार्यशाला मे राजीव मुन्ना, नभय चौधरी, अभय वर्मन, रोहित पांडेय, शरद सलापुरिया, प्रीति शेखर, दिलीप निराला, डॉ रोशन सिंह, राजकिशोर गुप्ता, विजय कुशवाहा, योगेश पांडेय, मनीष दास, राजेश टंडन, स्वेता सुमन, खुशबु देवी, प्रतिक आनंद, निरंजन चंद्रवंशी, आशीष सिंह संजय सिंह सहित 21 मंडल के पदाधिकारी उपस्थित हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।