भागलपुर पुलिस की इंसानियत, ठंडे से बेहोश महिला को इलाज के लिए पहुंचाया अस्पताल
भागलपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। भागलपुर के मुंदीचक मोहल्ले में काम करने वाली लक्ष्मी मंगलवार सुबह काम करने के लिए निकली तब वह अचानक ठंड से गिरकर बेहोश हो गई। जिसके बाद आसपास के लोगों के द्वारा इसकी सूचना डायल 112 को दी गई।
इसके बाद तुरंत डायल 112 की गाड़ी पहुंचकर बीमार महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां महिला का इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ठंड लगने के कारण महिला बेहोश हो गई है। जिसको लेकर डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। वहीं महिला को इलाज के लिए ले जाने वाले 112 की गस्ती गाड़ी में प्रेम कुमार, गोलू कुमारी और प्रिया यादव ने महिला को अस्पताल पहुंचाने में अहम योगदान दिया। जिससे महिला की जान बच सकी।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।