भागलपुर पुलिस का जन संवाद कार्यक्रम

WhatsApp Channel Join Now
भागलपुर पुलिस का जन संवाद कार्यक्रम


भागलपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)।भागलपुर पुलिस द्वारा कोतवाली थाना परिसर में गुरुवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सिटी एसपी शुभांक मिश्रा सहित जिले के कई थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। जिनका मौके पर ही संबंधित पदाधिकारियों द्वारा समाधान किया गया। शांति समिति के सदस्यों ने हाल में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को सराहा और पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे सप्ताह में दो दिन जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर आम लोगों की समस्याएं सुनें, ताकि लोगों को एसपी स्तर के पदाधिकारियों तक आने की आवश्यकता न पड़े। दूर होने के कारण कई लोग वहां तक नहीं पहुंच पाते हैं और कई बार थानेदार से मिलने में भी संकोच करते हैं। उन्होंने कहा कि शांति समिति के लोग भी मौके पर उपस्थित थे और उन्होंने भी कई अहम बातें रखीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story