भागलपुर और हंसडीहा के बीच एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन रद्द

WhatsApp Channel Join Now
भागलपुर और हंसडीहा के बीच एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन रद्द


भागलपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। रोड ओवर ब्रिज के लिए गर्डर लॉन्च करने के लिए, मालदा डिवीज़न के भागलपुर - टिकानी सिंगल लाइन सेक्शन में 09.01.2026 को 3 घंटे (12.50 बजे से 15.50 बजे तक) और 10.01.2026 और 11.01.2026 को 2½ घंटे (13.15 बजे से 15.45 बजे तक) ट्रैफिक और पावर ब्लॉक ज़रूरी होगा। इसके चलते, 73444/73443 भागलपुर-हंसडीहा-भागलपुर डीईएमयू पैसेंजर (09.01.2026, 10.01.2026 और 11.01.2026) रद्द रहेगी। ब्लॉक 22309 अप हावड़ा - जमालपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के गुज़रने के बाद दिया जाएगा। असुविधा के लिए मालदा रेल डिवीजन ने खेद व्यक्त किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story