भाकपा-माले ने 67वें स्मृति दिवस पर डॉ. अम्बेडकर को दी श्रद्धांजलि

भाकपा-माले ने 67वें स्मृति दिवस पर डॉ. अम्बेडकर को दी श्रद्धांजलि
WhatsApp Channel Join Now
भाकपा-माले ने 67वें स्मृति दिवस पर डॉ. अम्बेडकर को दी श्रद्धांजलि


भागलपुर, 6 दिसम्बर (हि.स.)। भाकपा-माले ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर की 67वीं स्मृति दिवस पर बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी। भागलपुर के यूनियन कार्यालय में भाकपा-माले और ऐक्टू के कार्यकर्ता इकट्ठे हुए और डॉ. अम्बेदकर के सपनों के भारत निर्माण के लिए आगे बढ़ो – फासीवादी-साम्प्रदायिक ताकतों को शिकस्त दो, डॉ. अम्बेदकर को लाल सलाम, डॉ. अम्बेदकर अमर रहे आदि नारों को बुलंद करते हुए उनकी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर संविधान, लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता की रक्षा का संकल्प दोहराते हुए जनसंघर्ष तेज करने का आह्वान किया।

नगर प्रभारी और ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त ने मौके पर कहा कि लोकतंत्र, संविधान और धर्मनिरपेक्षता को क्षति पहुंचा कर माहौल को विषैला बनाया जा रहा है। आम जनता के लिए रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की गारंटी करने में नाकामयाब मोदी सरकार, लगातार देश के मजदूरों-किसानों और आम नागरिकों को विनाश के गर्त में धकेलते जा रही है। हमें लोकतंत्र, संविधान व धर्मनिरपेक्षता की रक्षा और शांतिपूर्ण माहौल, सद्भावना व न्याय के लिए जारी संघर्ष को और अधिक मजबूत और तीखा करना होगा।

संध्या में कार्यकर्ताओं ने स्थानीय स्टेशन चौक स्थित डॉ. अम्बेदकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मोहनपुर स्थित जगदीश-बौधी स्मृति भवन में भी मौके पर डॉ. अम्बेदकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रमों में भाकपा-माले के नगर प्रभारी और ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त, नगर सचिव विष्णु कुमार मंडल, नगर कमिटी सदस्य अमर कुमार, राजेश कुमार दास व लूटन तांती, शंकर तांती, प्रमिला देवी, मितेश कुमार, सोमराज कुमार, रविकिशन कुमार, सपना कुमारी, कोमल कुमारी, नेहा कुमारी, जिगर राजहंस, ब्यूटी कुमारी, साक्षी कुमारी, साजन कुमार, सृष्टि कुमारी, प्रिया कुमारी, पूनम देवी, सिकंदर मंडल आदि शामिल हुए। संध्या में कार्यकर्ता ने स्थानीय स्टेशन चौक स्थित डॉ. अम्बेदकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story