भर-भराकर गिरा जर्जर सामुदायिक चौपाल, मलबे में दबकर 4 लोग घायल

WhatsApp Channel Join Now
भर-भराकर गिरा जर्जर सामुदायिक चौपाल, मलबे में दबकर 4 लोग घायल


भागलपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। जिले के नाथनगर प्रखं क्षेत्र के नूरपुर पंचायत के हरिजन टोला में सामुदायिक चौपाल का जर्जर भवन सोमवार को भर-भरा कर गिर गया, जिसमें एक ही परिवार के चार लोग दब कर घायल हो गये हैं। घायलाें काे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल कर निजी क्लीनिक में उपचार कराया जा रहा है।

घायलाें में नूरपुर हरिजन टोला निवासी किशन दास की पत्नी प्रेमलता देवी, दो बेटी 12 वर्षीय फूल कुमारी, 8 वर्षीय मुन्नी कुमारी और एक बेटा 2 वर्षीय शिवम् कुमार शामिल हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर भवन के छत के ऊपर महिला अपने बच्चों के साथ गोबर का उपला बना रही थी। तभी भवन ढह गया। उसके मलबे में एक ही परिवार के चार लोग दब गए। ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाकर चारों लोगों को बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story