भतौरिया-कंझिया के पास ओवर ब्रिज या अंडरपास का हो निर्माण - चक्रपाणि

WhatsApp Channel Join Now
भतौरिया-कंझिया के पास ओवर ब्रिज या अंडरपास का हो निर्माण - चक्रपाणि


भागलपुर, 19 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज बाईपास के भतौरिया - कंझिया नाथनगर के ओवर ब्रिज अंडरपास की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को में समर्थन देने शनिवार को बिहार राज बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु धरना स्थल पर पहुंचे।

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि नाथनगर प्रखंड के भतौरिया-कंझिया हुलास स्थान पर फोर लाइन पर ओवर ब्रिज या अंडरपास का निर्माण नितांत जरूरी है। इस रास्ते से हर रोज हजारों लोग छोटे बड़े वाहनों से आवागमन करते हैं। ओवर ब्रिज या अंडरपास नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी होगा। दक्षिण क्षेत्र के लगभग दर्जनों गांव का संपर्क टूट जाएगा। इसका असर छात्र, किसान, मजदूर एवं कारोबार पर पड़ेगा। इसको लेकर आम जनता के बीच काफी आक्रोश व्याप्त है। इस विषय पर जिलाधिकारी से बात करने की बात उन्होंने कही।

वहीं पूर्व जिला परिषद डॉक्टर अशोक कुमार आलोक ने कहा कि इसके लिए गांव-गांव में जाकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए हाई कोर्ट में भी याचिका दायर करेंगे। कार्यक्रम का संचालन युवा जिला अध्यक्ष मोहम्मद वसारूल हक ने किया। कार्यक्रम में अशोक कुमार राकेश प्रखंड अध्यक्ष, आलोक कुमार, प्रकाश यादव, अरविंद कुमार, गौतम बनर्जी, रंजन यादव, नीतीश कुमार, कन्हाई कुमार, पवन यादव, नंदलाल यादव, विनय कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story