भगवान श्री रामचंद्र के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लाइव प्रसारण को लेकर नगर आयुक्त क़ो सौपा ज्ञापन

भगवान श्री रामचंद्र के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लाइव प्रसारण को लेकर नगर आयुक्त क़ो सौपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
भगवान श्री रामचंद्र के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लाइव प्रसारण को लेकर नगर आयुक्त क़ो सौपा ज्ञापन


भागलपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। भगवान श्री रामचंद्र के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 22 जनवरी को भागलपुर स्मार्ट सिटी की बड़ी एल ई.डी.स्क्रीन से लाइव प्रसारण दिखाने को लेकर शनिवार को भाजपा के शिष्टमंडल ने नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा।

भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने ज्ञापन देते हुए कहा की लाइव प्रसारण का उद्देश्य आम लोगों को श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखने का एक साधन प्रदान करेगा। आज राष्ट्र परम वैभव की ओर बढ़ रहा है। यह राष्ट्र की ताकत, स्वाभिमान, सनातन संस्कृति की जागरुकता से ही आया है। राम मंदिर का निर्माण प्राण प्रतिष्ठा से राष्ट्र का नवनिर्माण होगा।

इस दिन की प्रतीक्षा वर्षों से हो रही थी और यह ऐतिहासिक दिन आने वाले समय से में एक ऐसी इबारत लिखेगा जिसे सदियों तक आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी। भाजपा शिष्टमंडल में आलोक सिंह बंटू, युवा मोर्चा अध्यक्ष चंदन ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, रितेश घोष, सिद्धार्थ सोलंकी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story